3 दिवसीय ‘लर्निंग लिंक्स’ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न..

Share

एसएमएस-प्रतिनिधी -उत्कर्ष बोर्ले

मुंबई :“राजनीति करना आसान है, लेकिन उद्यमी तैयार करने के लिए मेहनत और लगन चाहिए” — राकेश धनावड़े

मालाड : अदाणी फाउंडेशन, स्वाभिमान प्रकल्प, समृद्धि लोकसंचालित साधन केंद्र (मालाड) के संयुक्त उपक्रम और राजयोग प्रतिष्ठान के सहयोग से ‘लर्निंग लिंक्स’ नामक तीन दिवसीय महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम का सफल आयोजन दुर्गानगर, शाखा क्र. 39 में किया गया। यह कार्यक्रम 10 से 13 नवंबर 2025 के दौरान आयोजित हुआ।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्र की बचत समूह (सेल्फ-हेल्प ग्रुप) से जुड़ी महिलाओं को व्यवसाय से संबंधित मार्गदर्शन, आधुनिक तकनीक का उपयोग, मार्केटिंग कैसे करें, व्यापार शुरू करने के लिए आवश्यक सरकारी दस्तावेज कहाँ से और कैसे प्राप्त करें, वित्तीय लेन-देन की पद्धति आदि विषयों पर सविस्तार जानकारी दी गई।

स्थानीय महिलाओं का कार्यक्रम को जबरदस्त प्रतिसाद मिला। अपेक्षा से अधिक महिलाएँ तीनों दिन उपस्थित रहकर ‘कुछ अपना करने’ की भावना से प्रशिक्षण लेती रहीं।

राजयोग प्रतिष्ठान के अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के दिंडोशी विभाग सचिव राकेश शंकर धनावड़े ने कहा — “राजनीति करने में समय नहीं लगता, लेकिन एक उद्यमी तैयार करने के लिए मेहनत और धैर्य चाहिए। जब तक हमारे विभाग से अधिक से अधिक महिला उद्यमी तैयार नहीं होतीं, हमारा प्रयास जारी रहेगा।”

पिछले दो वर्षों में लगभग 10–12 ऐसे व्यवसायिक मार्गदर्शन और प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें अदाणी फाउंडेशन, स्वाभिमान प्रकल्प और समृद्धि लोकसंचालित साधन केंद्र का सहकार्य रहा है।

कार्यक्रम के यशस्वी आयोजन में समृद्धि लोकसंचालित साधन केंद्र की अध्यक्षा सौ. ज्योती प्रदीप देशमुख, सौ. सायली जाधव और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। साथ ही सौ. साधना घोरपड़े, सौ. भाग्यश्री स्वामी एवं अन्य महिला सहयोगियों ने भी पूरी निष्ठा से मेहनत की।

अंत में राकेश धनावड़े ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा — “राजनीति से ऊपर उठकर महिलाओं के लिए मंच उपलब्ध कराना ही सच्ची सामाजिक सेवा है।”


Share

2 thoughts on “3 दिवसीय ‘लर्निंग लिंक्स’ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *