3 महिने की मासुम का मुंबई मे हुआ अपहरण!!

Share

संदिगध महिला हुयी CC tv मे कैद

प्रतिनिधी:मिलन शाह

आज दिनांक 30 नवंबर को फिर्यादी  सपना बजरंग मगदूम, आयु 36 वर्ष, धंदा- गृहिणी, रा.ठि. रूम नंबर 105, पहिला माळा, संघर्ष सदन, फेरबंदर मुंबई इनकी शिकायत पर कालाचौकी पूलीस थाने मे शिकायत दर्ज की उसके अनुसार  वरून गु.र.क्र. 439/2021, कलम 328, 363, 34 भा.दं.वि. अनुसार मामला दर्ज किया है। दिनांक30 नवंबर को  12.15 ते 12.55बजे  दरम्यान अपने घर मे फिर्यादी महिला अकेली थी व उनकी 3 महिने की बेटी खट्या पर सोयी हुयी थी।तभी एक महिला आयु अंदाजन 30/35 वर्ष पुराने मोबाईल के बदले कपडे प्लास्टिक के बास्केट बेचने वाली महिला।आयी ऊस से पुराने मोबाईल के बदले बास्केट लेने के लिये जब महिला अपने घर भीतर के कमरे मे जाने के लिये मुडी तो पिछे से  बास्केट बेचने वाली महिला ने उनके नाक पर बेहोश होने वाली दवाई लगाकर उनको बेहोश कर खट्या पर सोयी हुयी उनकी 3महिने 15 दिन की मासुम कु.वेदा बजरंग मगदूम, का अपहरण कर लेभागी।काला चौकी पुलीस और क्राईम ब्रांच युनिट 4 इस मामले का समांतर जांचं कररही है


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *