विशेष प्रतिनिधि
मुंबई, धारावी परिसर में 28 वर्षीय शादी शुदा महिला रिश्तेदार पर 4 वर्षीय बालक के शारीरिक शोषण के आरोप अंतर्गत पोक्सो कायदा के तहत केस दर्ज किया गया।
(U/s 377 of IPC, r/w 4, 6 ,8, 10, 12 if POCSO in CR No 911/2021 dt 23/10/2021) बालक के पिता का कहना है कि पुलिस जांच के बहाने उनको छला जा रहा है। केस दर्ज होकर 5 दिन बीत गए लेकिन आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नही किया गया है।