4 मजदूरो की शौचालय की टाकी मे दम घुटने से मौत!!

Share

प्रतिनिधी:फिरोज अन्सारी

मुंबई, कांदिवली पश्चिम एकता नगर स्थित गल्ली नंबर9,आशिष हॉटेल मे सार्वजनिक शौचालय की टंकी की सफाई करने गये 4 मजदूरो की मृत्यू हुयी।गुरुवार दोपहर करीब 2.30बजे 4 मजदूर एकता नगर स्थित शौचालय की टंकी की सफाई करने गये थे।वही चारो की टंकी मे दम घुटने की वजह से शौचालय टंकी मे मृत्यू हुयी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार 3 शव निकाले गये एक की तलाश जारी थी। महानगरपालिका कर्मचारी ,अग्निशमन दल और पुलीस अधिकारी घटना स्थल पर एक शव की तलाश कररहे है। 3 शवो को कांदिवली स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल मे शवविच्छेदन के लिये भेजा गया है। पुलीस मामला दर्ज कर आगे की तफतिशकर रही है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *