
प्रतिनिधी:मिलन शाह
मुंबई से सटे ठाणे मे टाटा मेमोरियल अस्पताल ठाणे महानगरपालिका और जितो ट्रस्ट के माध्यम से 800 बेड का कॅन्सर अस्पताल निर्माण केलीये लगने वाली राशी संकलन करने के लिये। रन फॉर कॅन्सर हाल्फ मॅरेथॉन स्पर्धा का आयोजन किया गया था। पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने झंडी दिखा कर स्पर्धा का आगाज किया। प्रख्यात मॉडेल मिलिंद सोमण भी इस अवसर पर अतिथी के रूप मे उपस्थित थे।