Share

प्रतिनिधी :मिलन शहा

मुंबई :काशीमीरा स्थित मांडवीपाड़ा परिसर में सेंट जेवियर स्कूल के ठीक बाहर सड़क पर गैस सिलेंडर जमा कर रखे जाते है जीस से हादसा हो सकता है। और यही से सिलेंडरों का डिस्ट्रीब्यूशन पुरे परिसर me किया जाता है होता है।

सालों से इस स्कूल के बाहर यह गतिविधि चल रही है लेकिन किसी स्थानिक जनप्रतिनि या सामाजिक कार्यकर्ता ने इस or ध्यान नही दिया. जानकारी के अनुसार दो से तीन अलग अलग गैस एजेंसीयो द्वारा यहा गॅस भरे सिलेंडर रखे जाते है.नागरिकों की जान खतरे में डालकर यह काम कर रही है।

एक सामाजिक कार्यकर्ता ने 112 पर कॉल करके इस बाबत शिकायत करने पर काशीगांव पुलिस थाने के दो पुलिस कर्मचारी उक्त स्थान पर पहुंचे और एक एजेंसी से सम्बंधित व्यक्तियों को पुलिस थाने ले गए।

कार्यकर्ता से लिखित शिकायत मांगी गई। शिकायत देने के बावजूद कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।

पुलिस कहती है क्या होगा मामला दर्ज करके, सिर्फ 200 रुपया ही फाइन है..


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *