92 तलवारे,2 कुकरी और9 खुरपी पुलीस ने कहां से बरामद की??

Share

प्रतिनिधी:मिलन शाह

पुलीस ने 92 तलवारे,2 कुकरी और9 खुरपी कहां से बरामद की??महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड पुलीस ने दिघी परिसर से एक कुरिअर कंपनी के दफतर मे छापा मारकर बडी तादाद मे खतरनाक हत्यार पकडे है।इन हत्यारो का बाजार मूल्यकरीब ₹3 लाख 70 हजार है।यह हत्यारो को औरंगाबाद भेजना था।पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्त कृष्णा प्रकाश ने इसकी जानकारी मीडिया को दि है।पुलीस केस दर्ज कर आगे की तफतिश कररही है।मात्र बडे पैमाने पर खतरनाक हऱ्यार मिल्ने से पिंपरी चिंचवड मे खलबली मची हुयी है।साथ ही इतनी बडी मात्रा मे हत्यार कोण और क्यो जमा करना चाहता था?इसके पिछे कोण है?और इस का ईस्तेमाल पर भी सवाल उठाये जा रहे है। उम्मीद है पुलीस प्रशासन इस की तह तक जाकर साझिश का परदा फाश करेंगे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *