
एसएमएस -प्रतिनिधी -मिलन शहा
लोहा :लोहा तालुका के पार्डी गाँव में किसानों से संवाद करते हुए शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के प्रमुख उद्धवसाहेब ठाकरे ने किसानों को भरोसा दिलाया और मौजूदा सरकार पर तीखा प्रहार किया।
उन्होंने कहा, “यह सरकार जुमलेबाज़ और धोखेबाज़ है। चुनाव के समय मीठी-मीठी बातें कर जनता को बहकानेवाली यह सत्ता अब किसानों के हित में कुछ भी नहीं कर रही। इसलिए अब इनके झाँसे में नहीं आना है।”
ठाकरे ने उपस्थित किसान भाइयों को आश्वस्त करते हुए कहा कि शिवसेना हमेशा किसानों के साथ खड़ी है और उनके अधिकारों की लड़ाई जारी रखेगी।
इस मौके पर शिवसेना नेता चंद्रकांत खैरे, अंबादास दानवे समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।
Hmmmm
Okk