धर्म स्वतंत्रता विधेयक के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन

Share

एसएमएस-प्रतिनिधी -वैशाली महाडिक

मुंबई : गोरेगांव (पश्चिम) स्थित आवर लेडी ऑफ द रोज़री चर्च के बाहर आज सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक प्रस्तावित “फ्रीडम ऑफ रिलिजन बिल” यानी धर्म स्वतंत्रता विधेयक के विरोध में शांतिपूर्ण मौन प्रदर्शन किया गया।

इस प्रदर्शन में बॉम्बे कैथोलिक सभा की आवर लेडी ऑफ द रोज़री यूनिट के बड़ी संख्या में पारिशनर्स और सदस्यों ने भाग लिया। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र की भाजपा नेतृत्व वाली महायुति सरकार इस विधेयक को आने वाले शीतकालीन अधिवेशन में पेश कर सकती है, जिसके विरोध में लोगों ने अपना रोष व्यक्त किया।

इस मौन प्रदर्शन में समाज के विभिन्न वर्गों के नागरिकों ने भी ख्रिस्ती समाज के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए भाग लिया। इसमें प्रमुख नागरिक और मानवाधिकार कार्यकर्ता प्रो. अरविंद निगले, प्रसिद्ध गांधीवादी श्री जंयत दिवान, राष्ट्र सेवा दल महाराष्ट्र के संयोजक श्री उमेश कदम, सेव आरे फॉरेस्ट और पशु अधिकार कार्यकर्ता श्री मनन देसाई, जमात-ए-इस्लामी गोरेगांव के संयोजक श्री अबू शेख, नीडा (NEEDA) के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. कुतुब किदवई, स्वाधार गोरेगांव की सुश्री मंगला मराठे, बीसीएस अध्यक्ष श्री नॉर्बर्ट मेंडोंसा और संविधान जागर समिति गोरेगांव के श्री इकबाल शेख प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस प्रदर्शन का आयोजन नाइजल वास, मानद सचिव, आवर लेडी ऑफ द रोज़री यूनिट द्वारा किया गया।


Share

2 thoughts on “धर्म स्वतंत्रता विधेयक के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *