मालाड में निर्माण स्थल पर मजदूर की मौत, सुरक्षा पर फिर उठे सवाल.

Share

एसएमएस -प्रतिनिधी -कृष्णा वाघमारे

मुंबई : मालाड (पूर्व) के शांति नगर इलाके में रहेजा बिल्डर की निर्माण साईट पर आज दोपहर करीब 12.30 से 1 बजे के बीच एक दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, इशराफूल नाम का मजदूर आठवीं मंज़िल पर काम कर रहा था, तभी अचानक वह नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल मजदूर को तुरंत एम्बुलेंस द्वारा जोगेश्वरी स्थित ट्रॉमा केयर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया।

यह हादसा मालाड में पिछले एक सप्ताह के भीतर हुई दूसरी दुर्घटना है, जिसमें दो मजदूरों की जान जा चुकी है। लगातार हो रही इन घटनाओं ने निर्माण स्थलों पर मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

काम के दौरान सुरक्षा बेल्ट, हेलमेट और सेफ्टी रेलिंग का उपयोग न होना, तथा बिल्डरों द्वारा सुरक्षा नियमों की अनदेखी करना — यही हादसों का प्रमुख कारण बताया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने पालिका और श्रम विभाग पर भी निष्क्रियता का आरोप लगाया है।
सामाजिक कार्यकर्ते राम भोईटे ने नाराज़गी जताते हुए कहा, “हर कुछ दिनों में मजदूरों की जान जा रही है, लेकिन प्रशासन की नींद नहीं खुलती।”

इससे पहले भी इसी इलाके में करीब 1900 किलो वजन की क्रेन गिरने की घटना सामने आई थी। सौभाग्य से उसमें कोई जान हानि नहीं हुई, लेकिन 18 टायर वाले ट्रक पर क्रेन गिरने से ट्रक के दो टुकड़े हो गए थे।

लगातार हो रही ऐसी दुर्घटनाओं ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या मजदूरों की सुरक्षा सिर्फ कागज़ों तक सीमित रह गई है? प्रशासन और बिल्डरों को अब ठोस कदम उठाने की सख्त ज़रूरत है।


Share

3 thoughts on “मालाड में निर्माण स्थल पर मजदूर की मौत, सुरक्षा पर फिर उठे सवाल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *