सड़क पर बेवड़ा राज! – मनसे का आक्रोश मोर्चा

Share

मालाड (प्रतिनिधि) :
मुंबई : गृह राज्य मंत्री के क्षेत्र में ही सड़क पर खुलेआम शराबखोरी का नजारा देखने को मिल रहा है, जिससे नागरिकों में रोष फैल गया है। कांदिवली पूर्व गोकुल नगर से दुर्गा नगर, लोखंडवाला रोड क्षेत्र में कुछ महीने पहले खुले वाइन शॉप के सामने का फुटपाथ अब शराबियों का अड्डा बन गया है।

हाथ में शराब की बोतल और चकना लेकर सड़क पर खड़े ये लोग राह चलती महिलाओं और लड़कियों से अभद्र टिप्पणियाँ करते हैं तथा जानबूझकर धक्का-मुक्की भी करते हैं। इस गंभीर स्थिति के विरोध में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने आज तीव्र आक्रोश मोर्चा निकालकर प्रशासन को चेतावनी दी।

मोर्चे के दौरान मनसे पदाधिकारियों ने संबंधित वाइन्स एंड स्पिरिट दुकान पर सख्त कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि इस दुकान को रात 10 बजे तक ही कारोबार की अनुमति है, फिर भी रोज़ आधी रात तक अवैध रूप से शराब बेची जाती है। साथ ही सड़क पर शराब पीने वालों को संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई की मांग की गई।

मनसे के दिंडोशी विभाग सचिव राकेश शंकर धनावडे, शाखाध्यक्ष सुहास कृष्णा पवार, सचिव राजेश हनुमंत इरपे और साधना अंकुश घोरपडे ने अपने निवेदन में कहा –

“समता नगर पुलिस स्टेशन की हद में कानून की धज्जियाँ उड़ाकर बेवड़ा राज चल रहा है। अगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई नहीं की, तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना उग्र आंदोलन करेगी।”

इस चेतावनी के बाद स्थानीय नागरिकों और फेरीवालों को भी सावधान किया गया है कि अगर उनके आसपास शराब पीने वालों की भीड़ दिखाई दी, तो उनका व्यवसाय बंद कर दिया जाएगा। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।


Share

3 thoughts on “सड़क पर बेवड़ा राज! – मनसे का आक्रोश मोर्चा

  1. अगर कारवाई कि तो कमाई कहा से होंगी और पिने वाले बद्दुआ भी तो देंगे ईस लिऐ कारवाई नहीं होती

  2. अगर कारवाई कि तो कमाई कहा से होंगी और पिने वाले बद्दुआ भी तो देंगे साहेब ईस लिऐ कारवाई नहीं होती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *