डीज़ल टंकी लीक, सड़क पर तेल फैलने से कई बाइक सवार घायल.

Share


एसएमएस -प्रतिनिधि –सोमा डे

मुंबई : मालाड पश्चिम मालवणी के गायकवाड़ नगर क्षेत्र में सोमवार सुबह डंपर की डीज़ल टंकी लीक होने से सड़क पर तेल फैल गया, जिसके कारण कई दोपहिया वाहन फिसलकर गिर पड़े। शहीद अब्दुल हमीद रोड, गेट नंबर 8 के पास सुबह करीब 9:45 बजे यह घटना हुई।

सड़क पर फैले तेल की वजह से पीछे से आ रही कई बाइकें अचानक फिसल गईं, जिससे चालक और उनके पीछे बैठे लोग किरकोळ रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना या जनहानि नहीं हुई।

पैदलयात्रियों की सतर्कता; फायर ब्रिगेड की समय पर कार्रवाई

घटना के बाद वहां मौजूद पादचारियों ने तुरंत मालवणी फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जानकारी मिलते ही दल मौके पर पहुंचा और सड़क पर खड़े डंपर को हटाकर BEST के डिपो में ले जाया गया, जिससे संभावित ट्रैफिक जाम टल गया।

डंपर चालक और मालिक की लापरवाही पर सवाल

डंपर को सड़क से हटाने के बाद भी वह सुबह 10 बजे से 7–8 घंटे तक BEST डिपो में ही खड़ा रहा। इससे डंपर चालक और वाहन मालिक की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि BEST द्वारा केवल ₹90 की पावती काटकर डंपर को जमा किया गया, जबकि वह कई घंटे तक वहां खड़ा रहा।

इस घटना को लेकर स्थानीय नागरिकों में नाराजगी व्यक्त की जा रही है और प्रशासन से ऐसी लापरवाही बरतने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।


Share

4 thoughts on “डीज़ल टंकी लीक, सड़क पर तेल फैलने से कई बाइक सवार घायल.

  1. डंपर चालक और मालिक पर कारवाई होनी चाहिए फायर ब्रिगेड की समय पर कार्रवाई करने के कारण बड़ा हादसा टला

  2. Bmc,best क्या डम्पर चालक और मालक आपका दामाद है??सिर्फ90/-में पुरादिन parking?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *