
एसएमएस-प्रतिनिधी-सोमा डे.
मुंबई : मार्वे समुद्र किनारे की स्वच्छता दिनों-दिन खराब होत़ी दिखाई दे रही है. पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों की सुविधा के लिए पालिका ने मांगल्य सामग्री के लिए दो निर्माल्य कलश लगाए थे, लेकिन इन कलशों का उपयोग अब सामान्य कचरा फेंकने के डब्बे के रूप में किया जा रहा है.
निर्माल्य के लिए बनाए गए इन कलशों में अब प्लास्टिक, खाने-पीने का कचरा और अन्य कचरा अधिक मात्रा में जमा हो रहा है. कई लोग तो कचरा कलश में डालने के बजाय बाहर ही फेंक देते हैं, जिसके कारण समुद्र किनारा गंदा और बदसूरत दिखाई देता है.
फेरीवालों और दुकानदारों पर भी आरोप
स्थानीय निवासियों का कहना है कि किनारे पर आने वाले कुछ पर्यटक ही नहीं, बल्कि आसपास के फेरीवाले और दुकानदार भी इन कलशों में अपना कचरा डाल रहे हैं. इससे निर्माल्य कलश की मूळ संकल्पना पूर्णतः विफल झाली है.
पर्यटकों की शिकायत — “किनारे की छवि खराब होती है”
समुद्र किनारा घूमने आए कई पर्यटकों ने भी इस स्थिति पर नाराजगी जताई.
उनका कहना है —
- कचरे के ढेर से किनारे की सुंदरता नष्ट हो रही है
- मार्वे समुद्र किनारे की छवि खराब हो रही है
- गंदगी के कारण आने-जाने वालों को असुविधा होती है
पर्यटकों ने पालिका से मांग की है कि कचरा फैलाने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए और समुद्र किनारे की स्वच्छता बनाए रखने के लिए नियमित व्यवस्था की जानी चाहिए.
Is chis k upar karbayi hona jaruri hai.
@bmc @mcgm @mtdc
हम यहा अकसर आ जाते राहते हे,यह कचरे की समस्या पिछले दो सालोसे जैसी की तैसी है, संबंधित पी/नॉर्थ BMC assistant commissioner को कय बार लिखित मे इसकी जानकारी दे दी हे, तो भी यहा ध्यान नहीं दिया जाता.. अखबारों मे छपने के बाद अब यहा जरूर ध्यान दिया जायेगा…