
एसएमएस-प्रतिनिधी -सोमा डे
मुंबई: समाजवादी पार्टी की ओर से आर-दक्षिण कार्यालय, कांदिवली में धरना प्रदर्शन किया गया। कांदिवली पश्चिम, चारकोप, गणेश नगर, लालजी पाड़ा सहित आसपास की बस्तियों के मूलभूत मुद्दों की अनदेखी किए जाने के विरोध में यह आंदोलन आयोजित किया गया।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि साधारण नाले की सफाई हो या सड़कों पर पड़ा कचरा — हर स्तर पर नगर निगम की लापरवाही के कारण इलाके में गंदगी और दुर्गंध फैल चुकी है। पेयजल पाइपलाइन में लीकेज, भरकर पड़ी कचरा पेटियां, अस्पतालों में दवाइयों की कमी और धुआं फवारने (फॉगिंग) में उदासीनता — इन सभी समस्याओं की वजह से नागरिकों के स्वास्थ्य पर गंभीर परिणाम हो रहे हैं, ऐसा समाजवादी पार्टी के नेता अज़हर सिद्दीकी ने बताया।
सिद्दीकी ने आगे कहा कि यदि नगर निगम ने इन मांगों की अनदेखी जारी रखी तो आंदोलन और भी तेज किया जाएगा।
धरनास्थल पर “पालिका मुर्दाबाद” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
कुछ लोगो को इलेक्शन आते ही ये सब याद आत है कि मोर्चा निकालते हैं और जनता को बेहकुब बनाते हैं अब जनता को सोचना है खुद सिस्टम लड़ना या इन लोगों का साथ देना है
Good