मालेगांव बलात्कार प्रकरण RPI (A) द्वारा मालाड में जोरदार प्रदर्शन.

Share

एसएमएस-प्रतिनिधी-वैशाली महाडिक
मुंबई : मालेगांव में 4 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए निर्भय अत्याचार और हत्या की घटना के विरोध में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (A) की ओर से मालाड रेलवे स्टेशन परिसर में तीव्र विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। मालाड विधानसभा अध्यक्ष सुनील गमरे के नेतृत्व में यह मोर्चा काढा गया।

इस प्रकरण में आरोपी विजय खैरनार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन सिर्फ गिरफ्तारी पर्याप्त नहीं, उसके खिलाफ फास्ट-ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर उसे तुरंत फाँसी की सज़ा दी जाए, और वह फाँसी पीड़ित बच्ची के माता–पिता के हाथों दी जाए — ऐसी जोरदार मांग प्रदर्शन के दौरान की गई।

अध्यक्ष सुनील गमरे ने कहा, “यह घटना राज्य की कानून-व्यवस्था की गंभीर विफलता दर्शाती है। सरकार को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफ़ा देना चाहिए। आम जनता की सुरक्षा का सवाल आज सबसे बड़ा प्रश्न बनकर खड़ा है।”

मोर्चे का आयोजन रिपाई (A) के उपाध्यक्ष जितेंद्र जोगी और उनके साथियों ने किया, जबकि नेतृत्व मालाड तालुकाध्यक्ष सुनील गमरे ने किया। मोर्चे में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग करते हुए तीखी प्रतिक्रियाएँ व्यक्त कीं।

कई कार्यकर्ताओं ने कहा, “आरोपी को हमारे हवाले करो, हम ही उसे उसकी सज़ा देंगे।” “चौराहे पर फाँसी दो”, “जला दो”, “पत्थर से ठेचकर मार दो” जैसे नारे लगाकर उन्होंने अपना आक्रोश व्यक्त किया।

रिपाई (A) की ओर से चेतावनी दी गई कि यदि आरोपी को जल्द फाँसी नहीं दी गई, तो आगे और उग्र आंदोलन किए जाएँगे।

अंत में कु. यदन्या को सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित कर शांतिपूर्ण तरीके से निषेध दर्शवाया गया।


Share

4 thoughts on “मालेगांव बलात्कार प्रकरण RPI (A) द्वारा मालाड में जोरदार प्रदर्शन.

  1. यह सरकार कब जागेगी ऐसा कानुन बनाऐ कि सपने भी गलत करने का अगर कोई सोचें तो उसकि रुह कापनी चाहिए या ग़लत काम करने वाले को जनता के हवाले कर दिया जाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *