
एसएमएस -प्रतिनिधी -वैशाली महाडिक
मुंबई : युवा संस्था और बाल अधिकार संघर्ष संगठन के संयुक्त उपक्रमांतर्गत बाल अधिकार सप्ताह उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस वर्ष का प्रमुख विषय “बच्चों की सुरक्षा – हमारी साझा जिम्मेदारी” इसके नुसार विभिन्न जनजागृति कार्यक्रम आयोजित किए गए. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूक कर सुरक्षित और संवेदनशील वातावरण का निर्माण करना था. इस सप्ताह मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. 3 बाल सभाएँ,,बालक–पालक संवाद सत्र, फिल्म स्क्रीनिंगड्रॉइंग गतिविधियाँ.
मुलों ने अपनी बस्ती में सुरक्षा से संबंधित जरूरी मुद्दे खुलेपन से रखते हुए, बाल संरक्षण की आवश्यकता स्पष्ट की।
बस्तियों में नशे का बढ़ता प्रचलन
असुरक्षित वातावरण और सार्वजनिक स्थानों पर जोखिमभरी गतिविधियाँ
स्थानीय तंत्र की उदासीनता
नगरसेवक न होने से बाल संरक्षण समिति निष्क्रिय
स्कूल परिसर में पुलिस गश्त (पेट्रोलिंग) बढ़ाने की मांग
स्कूलों में सीसीटीवी और सुरक्षा रक्षकों की जरूरत
बाल अधिकार संघर्ष संगठन के बाल साथी ने इन मुद्दों पर स्पष्ट और निर्भीक भूमिका प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में महिला सहायक पुलिस निरीक्षक एवं बाल संरक्षण अधिकारी
प्राची मंचेकर मैडम उपस्थित रहीं।
उन्होंने बच्चों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि—
पुलिस विभाग बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण निर्माण के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है।
असुरक्षित परिस्थिति में बच्चों को कैसे मदद मिल सकती है, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर, निर्भया पथक और अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी।
वस्ती और स्कूल स्तर पर सखी सावित्री समिति के माध्यम से बाल सभाओं का आयोजन किया गया।
युवा संस्था ने मालवणी, कांदिवली, बांद्रा, मंडाला, लल्लुभाई कंपाउंड क्षेत्रों में जनजागृति कार्यक्रम आयोजित किए।
इन कार्यक्रमों की यशस्वी अंमलबजावणी में यार्देन, प्रतीक्षा और आरती का विशेष योगदान रहा।
सुरक्षित भविष्य के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी
मुलों के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना, उनकी आवाज समाज–शासन–प्रशासन तक पहुँचवाना और सुरक्षित वातावरण निर्माण के लिए सभी को एकत्र लाना आवश्यक है, ऐसा मत युवा बाल अधिकार कार्यकर्ता प्रकाश भवरे ने व्यक्त किया।
बाल अधिकार सप्ताह के माध्यम से बच्चों की समस्या और सुरक्षा से जुड़े मुद्दे प्रभावी रूप से उभरकर सामने आए, तथा बच्चों की सुरक्षा के लिए सामूहिक जिम्मेदारी को रेखांकित किया गया।
बच्चों की सुरक्षा यह आज कि समय में बहुत बडा मुद्दा है हर दिन हम लोग अखबार में पढ़ते बच्चों के बारमे बहुत दुख होता है इस समाज में ऐसे भी कुछ लोग हैं जीनको हम कभी नहीं समज सकते हैं इर कारण बच्चों को सभी गलत बातों के बारे में समजाना जरुरी है
Good initiative
Good