मालवणीकरो को 4 साल से शौचालय के उद्घाटन की प्रतीक्षा…

Share

एसएमएस-प्रतिनिधी-सोमा डे.

मुंबई : मालाड पश्चिम के मालवणी स्थित नए कलेक्टर कंपाउंड प्लॉट क्रमांक 59 क्षेत्र में मुंबई महानगरपालिका द्वारा वर्ष 2021-22 में निर्मित सार्वजनिक शौचालय अब तक उद्घाटन की प्रतीक्षा में है। लगभग 4 से 5 साल बीत जाने के बावजूद यह शौचालय बंद पड़ा हुआ है। इस शौचालय के फलक पर स्थानीय नगरसेविका सलमा अलमेलकर और विधायक अस्लम शेख के नाम लिखे हुए हैं।

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि राजनीतिक कारणों से इस शौचालय का उपयोग शुरू नहीं किया गया है। जबकि शौचालय बंद है, कुछ लोगों ने इसकी सेफ्टी टैंक में अपने घरों के शौचालय का कनेक्शन जोड़ दिया है। लगातार सफाई न होने के कारण सेफ्टी टैंक भरकर ओवरफ्लो हो रही है और गंदा पानी आसपास के घरों तक फैल रहा है।

जिससे इलाके में बदबू फैल गई है और मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। डेंगू, मलेरिया, टाइफॉइड जैसे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। कई नागरिक बुखार, पेट के संक्रमण और सांस संबंधी समस्याओं से परेशान हैं, ऐसा स्थानीय लोगों का कहना है।

नागरिकों ने कई बार इस संबंध में पालिका पी-उत्तर विभाग को शिकायतें की हैं लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इस समस्या की अनदेखी किए जाने से लोग बेहद नाराज और परेशान हैं।

रहिवाशियों ने प्रशासन से इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करने, शौचालय चालू करने और क्षेत्र को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने की मांग की है।


Share

5 thoughts on “मालवणीकरो को 4 साल से शौचालय के उद्घाटन की प्रतीक्षा…

  1. Unke record mai hai kam ho gya… Aam insan paresan hai Bo use ho rha hai ki nhi usse unko matlab nhi hai….

  2. यह सब जनता को परेशान करने का तरीका है बहुत ज्यादा शैर शराबा होने पर ये आयेंगे और अपनी गलती किसी और के माथे मडके मै कितना अच्छा हु ये दिखायेंगे फिर जनता ईने भगवान मानकर पाच साल के लिऐ अपने सर पर बिठायेगी

  3. यह सब जनता को परेशान करने का तरीका है बहुत ज्यादा शैर शराबा होने पर ये आयेंगे और अपनी गलती किसी और के माथे मडके मै कितना अच्छा हु ये दिखायेंगे फिर जनता ईने भगवान मानकर पाच साल के लिऐ अपने सर पर बिठायेगी और आराम से सोती रहेगी

  4. काय चालले आहे है यांचे या परिसरात शेकडो कार्यकर्ते,विविध पक्षाचे गल्लीबोलातील नेते राहतात रेशन वाल्या कडून,दूध वाल्या कडून कंट्रातदारा कडून ,बियर बार वाल्या कडून नेत्यांच्या BIRTHDAY करिता खंडनी वसूल करतात आणि बैनर पोस्टर लावतात त्यांना है दिसत नाही का???
    ही मंडळी या शौचालय परिसरतच वास्तव्य करीत आहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *