मालवनी का पार्क बना नशेड़ियों का अड्डा..

Share

एसएमएस -प्रतिनिधी -सोमा डे.

बच्चों व महिलाओं में डर; प्रशासन से कार्रवाई की मांग

मुंबई :मलाड मालवनी गेट नंबर 8 स्थित पालिका का उद्यान अब नशेड़ियों और शराबियों का अड्डा बन चुका है। गेट नंबर 8 कच्चा पट्टा रोड, प्लॉट नंबर 73, न्यू कलेक्टर कंपाउंड में मौजूद देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के नाम पर बने इस खेल मैदान की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है।

उद्यान के प्रवेश द्वार पर लगा हुआ बोर्ड टूटकर गिर गया है और मैदान में लगी झूले और खेल उपकरण पूरी तरह खराब हो चुके हैं। इसके साथ ही दिनदहाड़े यहां शराब पीने वाले, गांजा और अन्य नशे का सेवन करने वाले लोगों का कब्जा हो गया है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मैदान में खेलने आने वाले बच्चों और खासकर लड़कियों को इन नशेड़ियों के कारण डर लगता है। अगर कोई उन्हें इस जगह से हटाने या रोकने की कोशिश करता है तो वे लोगों को गाली-गलौज करते हैं और धमकाते हैं।

इतना ही नहीं, कई बार नशेड़ियों ने बच्चों को मैदान से भगा दिया है। इसके अलावा लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणी करने की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं, जिससे क्षेत्र की महिलाओं में भी भय का माहौल है।

नागरिकों ने पुलिस और नगरपालिका प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है ताकि यह उद्यान फिर से बच्चों और नागरिकों के लिए सुरक्षित बनाया जा सके।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्क की सफाई, सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड और नियमित पुलिस गश्त की व्यवस्था की जाए, तभी यह जगह फिर से उपयोगी और सुरक्षित बन सकेगी।


Share

3 thoughts on “मालवनी का पार्क बना नशेड़ियों का अड्डा..

  1. इन नशेड़ी लोगों के सरपर किसी ना किसी का हात होता है इसलिए यह लोग किसी भी वक्त नशा करते दिखेंगे ना ये लोग भागते हैं ना किसी से डरते हैं क्या इने पकड़ना नामुमकिन है कुछ नहीं होगा बस अपना बचाव खुद करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *