एसएमएस -प्रतिनिधी -मिलन शहा
गोवा के अरपोरा गांव में स्थित एक नाइट क्लब में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। लगभग रात 12:04 बजे हुए इस हादसे में अब तक 23 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण गैस सिलेंडर ब्लास्ट बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, मृतकों में 20 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। इनमें से 3 लोगों की मौत आग की लपटों से झुलसने के कारण, जबकि बाकी लोगों की मौत घटना स्थल पर दम घुटने से हुई।गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हादसे के कुछ घंटों बाद ही घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि बचाव कार्य जारी है और घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
“ज़्यादातर लोगों की मौत धुएं के कारण दम घुटने से हुई है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और गोवा के मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली।पीएमओ की ओर से हादसे में मरने वालों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है।
मृतकों के परिवा ₹2 लाख घायल वव्यक्ती को ₹50,000/-मुआवजा देने की घोषणा की है. और हादसे की अग्निशमन दल, पोलीस और संबंधित यंत्रणा जाँच कररही है.
Very sad
भयावय घटना Rip!