
एसएमएस -प्रतिनिधी -सोमा डे.
मुंबई : प्रोजेक्ट मुंबई की Zero Waste Schools Initiative के अंतर्गत आयोजित सस्टेनेबिलिटी मेला 2025 शुक्रवार को मलाड पूर्व के बचानी नगर स्थित चिल्ड्रन्स एकेडमी ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुंबई के 13 स्कूलों से आए 130 छात्रों ने पर्यावरण, कचरा प्रबंधन और जलवायु संरक्षण से जुड़े अपने नवाचार और प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।
यह मेला मुंबई क्लाइमेट वीक के अंतर्गत आयोजित किया गया था, जिसमें छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों, NGO प्रतिनिधियों, पर्यावरण विशेषज्ञों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी में सतत जीवनशैली (Sustainability), जिम्मेदार उपभोग और सर्कुलर अर्थव्यवस्था की समझ विकसित करना था।
मेले में छात्र समूहों ने कचरा पृथक्करण, प्लास्टिक-फ्री कैंपस, जल संरक्षण, कंपोस्टिंग मॉडल, ऊर्जा संरक्षण, पुनर्चक्रण आधारित उत्पाद निर्माण और पर्यावरण-अनुकूल तकनीकें प्रदर्शित कीं।
कार्यक्रम के दौरान वर्कशॉप, पैनल चर्चाएं और एक्सपर्ट इंटरैक्शन सत्र भी आयोजित किए गए, जिसमें छात्रों को न केवल सीखने बल्कि सवाल पूछने और नयी सोच विकसित करने का अवसर मिला।
“जलवायु परिवर्तन अब केवल चर्चा का विषय नहीं है, बल्कि कार्रवाई की मांग करता है। युवा ही इस बदलाव के सबसे बड़े वाहक हैं और यह मेला उनकी क्षमता और जिम्मेदारी दोनों को मजबूत बनाता है।”
गौरतलब है कि प्रोजेक्ट मुंबई की इस पहल के अंतर्गत अब तक मुंबई के 25 से अधिक स्कूल ज़ीरो वेस्ट मॉडल पर काम कर रहे हैं और पर्यावरण संरक्षण के लिए दीर्घकालिक कदम उठा रहे हैं।
मेले के अंत में सर्वश्रेष्ठ नवाचारों को सम्मानित किया गया और छात्रों को आगे भी पर्यावरण हित में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।
मालाड मालवणी की कला विद्यालय स्कुल के विध्यार्थी अंजली बाबू डे, तरंनुम ख्वाजा, खान सना, खान अनशारा, बरमारे शिफा , खान झोया, शेख साहिल,गतीक घोडे, अन्सारी अशर, अन्सारी बिलाल,, शिक्षक व मुख्याध्यापक भी सहभागी हुये.
यह मेला इस बात का प्रमाण बना कि भविष्य की दिशा तय करने वाले युवा अब केवल दर्शक नहीं बल्कि जलवायु संरक्षण के सक्रिय नेतृत्वकर्ता बन रहे हैं। 🌱

Congratulations
Great initiative
Great initiative