
एसएमएस – प्रतिनिधी – सोमा डे.
हापुड़: राजकीय इंटर कॉलेज, शेरपुर में विद्यार्थियों के भविष्य के निर्माण को ध्यान में रखते हुए, बड़े पैमाने पर करियर मेले का आयोजन किया गया. इस करियर मेले में प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार यादव और नोडल अधिकारी आनंद त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
इस करियर मेले में छात्र-छात्राओं को भविष्य के निर्माण के लिए उचित मार्गदर्शन किया गया. शिक्षकों ने आशा व्यक्त की कि आगामी कुछ वर्षों में इस मार्गदर्शन का विद्यार्थियों को अवश्य लाभ मिलेगा. इस दौरान छात्रों से जब भविष्य की प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उचित भविष्य प्लानिंग के बारे में बताया. छात्र लक्की कुमार, रिहान, शाजमीन, इज़ारा ख़ानम लवी समेत अन्य छात्रों द्वारा उचित मार्गदर्शन को अपनाया गया. छात्रों ने आगे चलकर समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य किए जाएं, ऐसा भी प्रण लिया गया.
करियर मेले में समस्त अध्यापक गण, दलीप जी, मोहित जी तथा व्यवसायिक शिक्षक अर्जुन जी उपस्थित रहे. अभिभावकों में बाबर खान, शरताज खान, अशोक कुमार, दलेश कुमार आदि की मौजूदगी में सभी छात्र-छात्राओं को भविष्य के निर्माण के लिए उचित मार्गदर्शन दिया गया.