एसएमएस -प्रतिनिधी -सोमा डे
मुंबई : सर्वधर्म समभाव एवं सामाजिक एकता के संदेश को मजबूत करने हेतु सफल विकास वेलफेयर सोसायटी एवं राष्ट्र सेवा दल, मालवणी,काचपाडा की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ईद–दिवाली–क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।
यह कार्यक्रम 25 दिसंबर 2025 को शाम 6 बजे राष्ट्र सेवा दल कार्यालय, मालवणी नंबर 3, नीलम स्टूडियो के बाजू में आयोजित होगा।
टीम सफल विकास वेलफेयर सोसायटी एवं राष्ट्र सेवा दल, मालवणी, काचपाडा ने नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।
खुप सुन्दर आयोजन आहे