एसएमएस -प्रतिनिधी -उत्कर्ष बोर्ले
मुंबई: देश के विभिन्न हिस्सों में ईसाई समुदाय पर हो रहे हमले, धमकाने और दहशत फैलाने की बढ़ती घटनाओं की ‘द बॉम्बे कैथोलिक सभा’ ने कड़े शब्दों में निंदा की है। क्रिसमस पर्व की पृष्ठभूमि में कुछ समाजकंटकों और गुंड प्रवृत्ति के तत्वों द्वारा भय का माहौल पैदा किए जाने की बात सभा ने अपने प्रेस वक्तव्य में कही है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का हवाला
सभा ने बताया कि दक्षिणपंथी विचारधारा से जुड़े कुछ लोग तथा सत्ताधारी दल से संबंधित कुछ तत्व ईसाई समुदाय को खुलेआम धमका रहे हैं। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें अत्यंत शर्मनाक और लोकतंत्र को कलंकित करने वाला बताया गया है।
प्रधानमंत्री सहित विपक्षी नेताओं से हस्तक्षेप की मांग
मामले की गंभीरता को देखते हुए बॉम्बे कैथोलिक सभा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। इसके साथ ही देश के प्रमुख विपक्षी नेताओं से भी मदद की अपील की गई है, जिनमें प्रमुख रूप से—
राहुल गांधी (नेता प्रतिपक्ष)
शरद पवार (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी)
उद्धव ठाकरे (शिवसेना–उद्धव बालासाहेब ठाकरे)
ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, एम. के. स्टालिन और पिनराई विजयन जैसे विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों का समावेश है।
महाराष्ट्र में कड़ी सुरक्षा की मांग
महाराष्ट्र में वर्ष 2025 के दौरान ईसाई समुदाय पर हुए हमलों का संदर्भ देते हुए सभा ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से विशेष आग्रह किया है। मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में ईसाई नागरिकों को क्रिसमस का त्योहार निडरता और शांति के साथ मनाने के लिए पुलिस द्वारा कड़े कदम उठाए जाएं तथा गुंड प्रवृत्ति के लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, ऐसी मांग की गई है।
“कानून का राज सभी के लिए समान होना चाहिए। ईसाई समुदाय को निशाना बनाने वाली प्रवृत्तियों पर सख्त कार्रवाई कर प्रशासन को सुरक्षा का भरोसा देना चाहिए।”
– डॉल्फी डिसूजा, प्रवक्ता, बॉम्बे कैथोलिक सभा
सभा की
अंत में सभी नागरिकों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी हैं।
Verysad govtshould looki nto this