
एसएमएस -प्रतिनिधी -सोमा डे.
मुंबई :गुवाहाटी, असम में आयोजित 31वीं जूनियर नेशनल थांग-ता चैंपियनशिप 2025 में कला विद्यालय हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज के छात्र मास्टर नोकी अली मोंडल (कक्षा 10वीं) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया।
मास्टर नोकी अली मोंडल ने अंडर-17 आयु वर्ग के अंतर्गत 75 किलोग्राम वजन वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और बिहार सहित 7 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
उल्लेखनीय बात यह है कि मास्टर नोकी अली मोंडल महाराष्ट्र से एकमात्र प्रतिभागी थे, जिन्होंने रजत पदक जीतकर न केवल राज्य का बल्कि कला विद्यालय हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।
इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
खुप खुप शुभेच्छा
Congrats