
एसएमएस -प्रतिनिधी -सोमा डे
मुंबई :शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे गुट से उपशाखा प्रमुख वार्ड क्रमांक 49 शतीश नाडार ने आज अपने समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ मा. विधायक श्री. असलम शेख के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में औपचारिक प्रवेश किया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेतृत्व ने नाडार एवं उनके साथियों का पार्टी में स्वागत किया। पार्टी पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि उनके शामिल होने से वार्ड क्रमांक 49 में कांग्रेस संगठन को मजबूती मिलेगी।
श्री. शतीश नाडार ने कांग्रेस की नीतियों और नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए आगामी समय में संगठन को सशक्त करने का संकल्प व्यक्त किया।
कभी इधर कभी उधर
कभी हाकभी ना