एसएमएस-प्रतिनिधी -सोमा डे.
मुंबई : बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव के मद्देनज़र मालाड पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के आठ वार्डों में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। स्थानीय उम्मीदवारों के प्रचार के लिए लगभग हर राजनीतिक दल ने अपने स्थानीय नेताओं से लेकर राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं व पदाधिकारियों को मैदान में उतार दिया है।
मालवणी के सबसे चर्चित वार्ड क्रमांक 48 और 34 में रोज़ किसी न किसी बड़े नेता की एंट्री हो रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत शिंदे ने पार्टी के वार्ड 34 के उम्मीदवार गणेश शिंदे के लिए प्रचार किया। वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के उम्मीदवार सिरील डिसोझा के समर्थन में पूर्व महाराष्ट्र मंत्री नवाब मलिक प्रचार मैदान में उतरे।
आम आदमी पार्टी ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय नेता संजय सिंह ने मालवणी में आप के वार्ड क्रमांक 32, 34 और 48 के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया। इसी कड़ी में एनसीपी (शरद पवार गुट) के उम्मीदवार गणेश शिंदे के समर्थन में राष्ट्रीय नेता व सांसद सुप्रिया सुले 10 जनवरी को मालवणी पहुंचने वाली हैं।
इस राजनीतिक होड़ में छोटे दल भी पीछे नहीं हैं। एआईएमआईएम के उम्मीदवार ने बिहार विधानसभा के स्पीकर को चौक सभा के लिए आमंत्रित किया है। शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार विजय महाडिक के समर्थन में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सांसद पुत्र श्रीकांत शिंदे के भी मालवणी आने की संभावना है।
वहीं कांग्रेस की पूरी चुनावी जिम्मेदारी स्थानीय विधायक असलम शेख के कंधों पर टिकी हुई है। कुछ दिन पहले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के युवा नेता एवं पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे तथा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे भी मालाड क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर चुके हैं।
मालाड पश्चिम के वार्डों में बढ़ती राजनीतिक हलचल ने चुनावी माहौल को पूरी तरह गर्मा दिया है।
इन लोगों को पता है जनता को बेहकुब बनाना बहुत आसान है काम कुछ नहीं करना किसी बड़े व्यक्ति को लावो लोगों के साथ फोटो खिचाऊ तों लोग भी खुश और आपना काम भी हो जायेगा
वोट की महफ़िल सजाई है तुम भी जरुर आना।