
एसएमएस -प्रतिनिधी
मुंबई :मालाड में आयोजित सफाई कामगारों की बैठक ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है। महाराष्ट्र कामगार यूनियन के वरिष्ठ नेता कॉमरेड मिलिंद रानाडे ने मंच से दो टूक शब्दों में भाजपा, एनसीपी (अजित पवार गुट) और शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवारों को हराने की खुली अपील की।
रानाडे ने कहा कि “जो दल सत्ता में रहकर भी सफाई कामगारों के हक़ नहीं दिला सके, उन्हें वोट देने का कोई कारण नहीं है।” उन्होंने कामगारों से आह्वान किया कि वे इस बार जनहित और मज़दूर हित में स्पष्ट फैसला लें।
बैठक में कांग्रेस के प्रभाग क्रमांक 35 से पराग शहा, प्रभाग क्रमांक 47 से परमिंदर सिंह भामरा और मालवणी प्रभाग क्रमांक 48 से सीपीआई उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया गया।
हालांकि, प्रभाग क्रमांक 48 से कांग्रेस उम्मीदवार रफिक शेख भी मैदान में हैं, जिससे इस प्रभाग में सीधा राजनीतिक संघर्ष देखने को मिल रहा है।
मंच पर पूर्व नगरसेवक नानू सोढा, परमिंदर सिंह भामरा, पंकज कपूर पराग शहा, सीपीआई उम्मीदवार एडवोकेट सईद शेख, डेनिस चेट्टी,मेरी चेट्टी, लक्ष्मी काऊंडर सहित यूनियन के कई पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।
बैठक में यह संदेश साफ़ दिया गया कि सफाई कामगार अब केवल वादों पर नहीं, बल्कि काम करने वालों को ही सत्ता सौंपेंगे। आने वाले दिनों में इसका असर चुनावी समीकरणों पर साफ़ तौर पर दिखाई देगा।

Good