
एसएमएस -प्रतिनिधी -सोमा डे.
मुंबई: मालाड पश्चिम के मालवणी इलाके में मतदान के दिन मुस्लिम और उत्तर भारतीय मतदाता बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलते नजर आए। वार्ड क्रमांक 33, 48 और 49 में दोपहर करीब दो बजे के बाद धीरे-धीरे मतदान केंद्रों पर भीड़ बढ़ने लगी। वहीं वार्ड क्रमांक 34 और 46 के मराठी बहुल इलाकों में भी मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। विशेष रूप से वार्ड क्रमांक 46 में मराठी वोट एकजुट होते दिखाई दिए।
वार्ड क्रमांक 47 में अण्णामलाई प्रकरण के चलते तमिल मतदाता भावनात्मक रूप से प्रभावित बताए जा रहे हैं, जिसका फायदा भाजपा के वार्ड क्रमांक 47 के उम्मीदवार तेजिंदर सिंह तिवाना को मिल सकता है, ऐसी राजनीतिक चर्चाएं हैं।
इस बीच वार्ड क्रमांक 34 के टाउनशिप स्कूल स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 3 पर मतदान लगभग 20 मिनट देरी से शुरू हुआ। मतदान मशीन शुरू करने में तकनीकी दिक्कत आने के कारण यह विलंब हुआ, जिसकी जानकारी मिलते ही स्वयं निर्वाचन निर्णय अधिकारी मौके पर पहुंचे। देरी के कारण केंद्र के बाहर लंबी कतार लग गई। इस कतार में वार्ड क्रमांक 33 की कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व नगरसेविका कमरजहां सिद्दीकी अपने परिवार के साथ मतदान के लिए खड़ी नजर आईं।
कई मतदान केंद्रों पर अव्यवस्था भी सामने आई। सैकड़ों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं मिलने की शिकायतें आईं, जबकि कई मतदाताओं के बूथ बदले जाने से भी नाराजगी देखी गई। इसी तरह मतदाता नजमुद्दीन इब्राहिम शेख का नाम मतदाता सूची में न होने के कारण वे मतदान से वंचित रह गए। उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछली विधानसभा चुनाव में मतदान किया था, इसके बावजूद इस बार उनका नाम सूची में नहीं मिला।

Verybad example and harmfulfor democracy.