दिव्यांग जनों को निःशुल्क वैक्सीन लगाई गई

Share

न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। दहिसर मे एक अनोखे प्रयास के तहत दिव्यांग नागरिकों को निःशुल्क वैक्सीन कोवीशिल्ड लगाई गई।
दहिसर मे आयोजित इस निजी वैक्सिनेशन कार्यक्रम में स्नेहज्योत दिव्यांग सेवा प्रतिष्ठान की सचिव सुधा वाघ व नीता चौहान ने सभी दिव्यांगजनो का कोविन (Cowin) पर रेजिस्ट्रेशन कर व उन्हें अलग-अलग जगह से कार्यक्रम स्थल तक लाने में कड़ी मेहनत की।
दिव्यांगजन को वैक्सीन लगवाने के लिये कारोबारी राजीव सिंगल पिछले काफ़ी समय से प्रयास कर रहे थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक प्रभाकर पवार, चार्टेड अकाउंटंट अक्षय शाह, नगर सेवक जितेंद्र पटेल, जगदीश ओझा ने उनकी मदद की। इसमें दिव्यांगजनो को आने-जाने का भत्ता भी दिया गया।


Share

One thought on “दिव्यांग जनों को निःशुल्क वैक्सीन लगाई गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *