पत्रकार:वैशाली महाडिक
संसार के सभी डॉक्टर्स को सफल महाराष्ट्र समाचार(SMS)की ओरसे ढेर सारी बधाई।अपने स्वस्थ की पर्वा किये बिना समस्त संसार मे फैली महामारी से निपटने के लिये दिन रात24×7 कोविड19 महामारी से दो-दो हाथ करते हुये असंख्य मरीजो की जान बचाने वाले और जो इस महामारी से लढते हुये शहीद हुये ऐसे सभी डॉक्टर के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुये “सफल महाराष्ट्र समाचार”इन सभी योद्धाओ को नमन करता है।