काँग्रेस ने रस्ते के खड्डे मे वृक्षारोपण कर किया मनपा का विरोध…..

Share

मुंबई(प्रतिनिधी)

काँग्रेस ब्लॉक क्रमांक 46 के रविंद्र मोगरे इनके नेतृत्व मे आज प्रभाग क्रमांक 46 हिमांशू राय रोड पर काँग्रेसी कार्यकर्ताओ ने पालिका ‘पी’विभाग का विरोध करते हुये रस्ते पर पडे हुये खड्डे पालिका ने समय रहते नही भरे और रस्ता ठीक करने मे पालिका पी उत्तर विभागीय आयुक्त के नेतृत्व मे विफल हुये।काँग्रेसी कार्यकर्ताओ ने इस्का जमकर विरोध करते हुये खड्डे मे वृक्षारोपण करके अनोखे तरिकेसे विरोध प्रदर्शन किया।मुंबई काँग्रेस सचिव संतोष चिकणे ने पालिका के निकम्मे पण का निषेध करते हुये पालिका ‘पी’उत्तर विभाग प्रशासन के प्रति नाराजी व्यक्त की इस विरोध प्रदर्शन मे
संतोष चिकणे मुंबई सचिव मुरुगण पिल्लई पूजा जवेरी,शितल पवार, गणेश पिल्लई, महेश धावडे,संगिता अनथोनी, कैलास आमरे, रोशन कांबळे, प्रदीप सिंग, पंकज कपूर,नितीन हुस्के,सुनील जाधव व इतर पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहभागी हुये।

काँग्रेसी कार्यकर्ते खड्डे मे वृक्षारोपण करते हुये।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *