मुंबई(वैशाली महाडिक)
आम आदमी पार्टी के वॉर्ड क्रमांक 48 के अध्यक्ष हाजी मकसूद मुल्ला ने निभाया इंसानियत का धर्म।गये कही महिनो से हाजी मकसूद मुल्ला ने 9 गरीब और जरूरतमंद महिलाओ का डॉ मेहता लाइफलाइन में मूफत आंखो की मोतियाबिंद का ऑपेशन कराकर इन महिलाओ को बडा सहारा दिया।हाल ही मे इस शृंकला मे शेहनाज बानु जो धारावी की रहने वाली है दुसरी हसीना कुरेशी का भी मोतीया बिंदू का ऑपरेशन निशुल्क किया।
हाजी मकसूद मुल्ला ने राजकारणी होते हुये भी सामाजिक जिममेदारी बखुबी निभाते हुये समाज के सामने बेहतरीन पेश मीसाल कायम की। जीसकी चर्चा मालाड मालवणी मे हो रही है।