मुंबई,प्रतिनिधी(प्रकाश जैस्वार)
इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ पॅकेजिंग (IIP) के निदेशक डॉ. तनवीर आलम और सहायक निदेशक शेखर आंबेरकर को मुंबई महानगर पालिका ने कोरोना योद्धा सेवा सन्मान प्रदान किया. कोरोना की दुसरी लहर ने जब चरम स्थर पर थी तभि अंधेरी पूर्व विभाग मे ताबडतोड कोविड केयर सेंटर स्थापन कर बहुमूल्य योगदान केलीये मुंबई महानगर पालिका ‘के’ पूर्व विभागा के उप आयुक्त पराग मसुरकर और सहायक आयुक्त प्रशांत सपकाळे द्वारा आयआयपी चे डॉ. तनवीर आलम आणि शेखर आंबेरकर यको दि. 24 ऑगस्ट 2021.को देकर सन्मानित किया गया।