मालवणी मे युवा संस्था का 37वा वर्धापन दिन हर्षो उल्लाहस से मनाया गया..!!

Share

मुंबई, प्रतिनिधी(वैशाली महाडिक) मालवणी मे युवा संस्था का 37 वर्धापन दिन के मौके पर आंतरराष्ट्रीय युवा दिवस खेल प्रतियोगीता का बक्षिस वितरण कार्यक्रम संपन्न हुवा, इस कार्यक्रम मे युवा के साथ जुडे नये ,पुराने साथी आंबोजवाडी विकास समिती, घरबनाव घर बचाव आंदोलन के साथी, मालवणी युवा परिषद के साथी, न्यू भाब्रेकर नगर संघर्ष समिती के साथी, राठोडी विकास समिती के साथी, बालअधिकार संघर्ष संघठण, अलग अलग मोहोल्ला समिती के प्रतिनिधी मालवणी के सामाजिक कार्यकर्ते, मालवणी पोलिस ठाणे के API तुपे सर ,सामाजिक कार्यकर्ते व पत्रकार निसार अली तथा स्थानिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
सभी समूह के प्रतिनिधीयोने युवा के साथ का सफर सुरुवाती दौर से अबतक का सफर अपने अपने शब्दो मे रखा, सभी ने युवा के संविधानिक हक्क के लिये किये हुवे संघर्ष ऐतिहासिक भूमिका सभी के सामने रखी ! युवको ने अपने बातो मे इतिहास के साथ आज की स्थिती को ज्ञान किया और सभी ने युवा के वर्धापन दिन की सदिच्छा व्यक्त की !तथा इस अवसर पर सभी ने मिल्कर केक कटा ,मान्यवरो के हाथो से लगोरी,जैसे पारंपरिक खेलो को बढावा देने के हेतू से स्पर्धा मे विजेता संघ को और हारने वाले और सहभागी संघ को भी बक्षीस वितरीत किया और इस लिये राह संघर्ष की हम चुने ……इस गीत के साथ कार्यक्रम समाप्त किया !
इस पुरे कार्यक्रम को संपन्न करणे हेतू पी नॉर्थ टीम ,मालवणी युवा परिषद नक्षत्र के साथीयो का साथ राहा!!!


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *