मुंबईप्रतिनिधी(वैशाली महाडिक)
राष्ट्रीय खेल दिन के उपलक्ष मे
मेजर ध्यानचंद केंद्रीय क्रीडा परिषद भारत की तरफसे राष्ट्रीय स्केटिंग खिलाडी 9वर्षीय चारकोप कांदिवली के
अंश प्रीतम गवली को”सुवर्ण लक्ष राष्ट्रीय खेल पुरस्कार से सांगली मे महापौर दिग्विजय सूर्यवंशी के हाथो मंत्री जयंत पाटील की प्रमुख उपस्थिती मे भव्य कार्यक्रम मे सन्मानित किया गया। अंश एक साधारण परिवार से है।
इस से पहले भी अंश गवली ने अनेक प्रतियोगीता मे मेडल और सन्मान प्राप्त कर अपने परिजानो ,ट्रेनर और चारकोप वासीयो का सर गर्व से उंचा किया है।