प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार
मुंबई,मालाड पश्चिम स्थित काचपाडा क्रमांक 1,बालगणेश सार्वजनिक उत्सव मंडल मे लगा सामाजिक कार्यकर्ताओ का मेला…
दस दिवसीय गणेशोत्सव मे इस मंडल मे विभिन्न सामाजिक क्षेत्र और राजकिय पार्टीयो के प्रतिनिधी और कार्यकर्ते स्नेह भाव से इस उत्सव मे सहभागी हुये।इनमे मुंबई काँग्रेस के सचिव संतोष चिकणे,माजी नगरसेवक परमिंदर सिंह भामरा, हैदर अली अस्लम शेख, मेहबूब शेख, मेरी चेट्टी, लक्ष्मी कुप्पू स्वामी, मुरगन पिल्लई,डेनिस चेट्टी,अँटनी , पंकज कपूर,पूजा वाल्मिकी, शशी गुप्ता वैशाली महाडिक ,निसार अली ,रिया चेट्टी,
बालगणेश सार्वजनिक गसणेश उत्सव मंडल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने सभी आथितियो का गरमजोशी से स्वागत किया और शाल,पुष्पगुच्छ, श्रीफल देकर स्वागत किया।।
बालगणेश सार्वजनिक मंडल के इस उत्सव मे समाज के सभी धर्म ,जाती और पंथ के लोग सहभागी हुये।
बालगणेश सार्वजनिक उत्सव मंडल ने समाज के सामने अपने अनोखेपण का अदभुत उदाहरण दिया!!