हाजी हैदर आझम
प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार
भाजप अल्प संख्याक मोर्चा के अध्यक्ष रहे और फिर मौलाना आझाद अल्पसंख्याक आर्थिक महामंडल ,महाराष्ट्र के चेअरमन रहे हाजी हैदर आझम को दिनांक 23 सीतम्बर को भाजप महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटील ने नियुक्ती पत्र देकर नियुक्त किया है।नियुक्ती पत्र मे उनके द्वारा किये गये कार्य की प्रशंसा करते हुयेसंघठण वृद्धी के लिये उनके अनुभव का उपयोग होगा ऐसा कहते हुये हाजी हैदर आझम पर विश्वास जताया है।