सीपीएम,सिपीआय, आम आदमी पार्टी और सामाजिक संघठनो ने किया धरणा प्रदर्शन……!!

Share

प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार

किसान विरोधी कानून के खिलाफ कॉमरेड ए.सी.श्रीधरन की अगुआई में आज मालवणी विकास मंच के माध्यम से मोर्चे का आयोजन किया गया था।

मालवणी विकास मंच के सदस्य सीपीएम, सिपीआय, आम आदमी पार्टी,राष्ट्र सेवादल ,मालवणी युवा परिषद,के सदस्यो ने इस मोर्चे मे बढ चढ कर हिस्सा लिया।

मालवणी बस डिपो से मालवणी एक नंबर फायर बिग्रेड तक मोर्चा निकाला गया।मालवणी एक नंबर पहूंच कर मोर्चा का रुपांतर सभा मे हुआ। इस मे सीपीएम के एसी श्रीधरन ,आम आदमी पार्टी से लारझी व्हर्गिस, हाजी मकसूद मुल्ला,सिपीआय के रईस शेख,ऍड व्होकेट सईद शेख,काँग्रेस के अब्राहाम थॉमस,मालवणी युवा परिषद के अमित गवली व राष्ट्र सेवादल साथी सहभागी हुये।

उपस्थित सभी मान्यवरो ने सभा को संबोधित किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजी व्यक्त करते हुए तीव्र घोषणाये दि गयी।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *