प्रतिनिधी:मिलन शाह
मुंबई केईएम अँड सेठ जी.एस.मेडीकल कॉलेज में पढ़ने वाले एमबीबीएस के 29 छात्र कोविड19 संक्रमित पाये गए है।
29 में से 23 छात्र दुसरे वर्ष एमबीबीएस और 6 छात्र प्रथम वर्ष एमबीबीएस के है।
कोविड19 पाए गए 29 छात्रो में से 27 छात्रो ने कोविड 19 प्रतिबंधात्मक 2 डोज लिये थे।
2 छात्रो को उपचार के लिए सेवन हिल्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है ।बाकी छात्रो को अलगिकरण कक्ष मे रखा गया है।
ये छात्र कोरोना वायरस की चेपट मे कैसे आये इसकी जांच चल रही है।