खालील गिरकर,लुतफुर रहमान,राज्यपाल कोशियारी और वाबले.
प्रतिनिधी:मिलन शाह
महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल मा.भगतसिंह कोश्यारी ने आज मुंबई मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्षीय कक्ष मे सदिच्छा भेट दि तभी अध्यक्ष नरेंद्र विश्वनाथराव वाबळे ने उनका स्वागत किया।इस समय पत्रकार संघ के संबंधी राज्यपाल को जानकारी देते हुये वाबले ने कहा की ‘मुंबई मराठी पत्रकार संघ अससी वर्ष पुरानी संस्था है।’ उस्पर राज्यपाल ने चुटकी लेते हुये कहा के मै भी अससी का हु कहते ही उपस्तिथो ने ठहाके लगाए। मुंबई मे बांग्लादेशके डेप्युटी हायकमिश्नर लुतफुर रहमान व पत्रकार संघ के कार्यवाह खलील शरीफ गिरकर भी उपस्थित थे।