मध्य रेल का CSMT मुंबई में अपनी तरह का पहला
रेस्टॉरंट ऑन व्हील
प्रतिनिधी:मिलन शाह
मध्य रेल ने खानपान नीति के तहत एक अभिनव पहल के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर मुंबई में ‘रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स’ स्थापित किया है।रेस्टॉरंट को एक अनुपयोगी रेल डिब्बे का उपयोग करके बनाया गया है । रेस्टॉरंट ऑन व्हील डिब्बा हेरिटेज गली, फलाट नं 18, CSMT के सामने स्थित है। हेरिटेज गली में नॅरो गेज लोकोमोटिव्ह, पुराने प्रिंटिंग प्रेस के हिस्से आदी सहित रेल्वे कलाकृतीया हैं। फ्रीवे रोड से आसान कनेक्टिव्हिटी की वजह से आसानी सेयहा पहुनचा जा सकता है। इस रेस्टॉरंट मे आने वाले लोगो को अनुठाअनुभव तो मिलेगा ही सात ही स्वादिष्ट भोजन और माहोल का विशेष आकर्षण भी होगा।इसमे 10 टेबल और 40 लोगो के खाने की व्यवस्था है। अंदरूनी सजावट का लुतफ यात्रींयो के अलावा और लोग भी भोजन का आनंद ले सकेंगे।इसका लायसन्स एक वर्ष केलीये दिया गया है। अच्छे परफॉर्मन्स के आधार पर आगे बढाया या रद्द किया जसकता है।
लायसंसी अपनी लागत पर अँप्रौच कॉरिडॉर/व आसपास के रख रखाव की जिममेवारी भी होगी।
सुरक्षा पहलू के मददेनजर पोर्टबल fire safety यंत्रों को स्थापित किया गया है, उपकरण के संचालन का ज्ञान व अनुभव रखने वाले कर्मचारी को रखा गया हैं। अग्निशामको की वैद्यता समय समय पर जांचं की जायेगी। सात ही रेलवे अधिकारी द्वारा समय समय पर निरीक्षण किया जाएगा।
रेस्टॉरंट को कोविड 19 के निर्बंध और नियमो का पालन करना होगा।महाप्रबंधक मध्य रेल अनिल कुमार लाहोटी, ने आज सोमवार दिनांक 18 अकतुबर को CSMT स्टेशन पर “रेस्टॉरंट ऑन व्हील्स” का निरीक्षण किया है। इस समय पर बी के ददाभोय AGM, मनोज शर्मा, CAO (C), गोपाल चंद्र, PCEE, मुकुल जैन,PSOAM, मणि जीत सिंह, PCCM, एस.के. पंकज, SDGM, आलोक सिंह, PCSO, ए.के. श्रीवास्तव, PCSTE, आर एल राणा, PCMM, शलभ गोयल, DRM मुंबई और अन्य सिनियर अधिकारी इस अवसर पर मौजुद थे।मध्य रेल मुंबई मंडळ के LTT, कल्याण, नेरल, लोणावला और इगतपुरी में इसी तरह के रेस्टॉरंट खोलने की संभावना तलाशी जा रही है। इसके अलावा मध्य रेल के पाच स्टेशनों नागपूर,, Akurdi, Baramati, Chinchvad एवं Miraj के लिए टेंडर आवंटित किया जा चुका है। प्रेस विज्ञापती जारी कर मध्य रेल ने जानकारी दि है।
