प्रतिनिधि:वैशाली महाडिक

मुंबई, मशहूर बॉलीवुड सितारे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित 3 को हाय कोर्ट ने जमानत दि है। जिसका पूरा आर्डर कल यानी 29 अकतुबर को सुनाया जाएगा।
मुनमुन धमेचा, अरबाज़ मर्चेन्ट को भीजमानत मिली है। इस खबर के फैलते ही शाहरुख खान के चाहने वालो में जश्न का माहौल है।और खबर है कि कईयो ने मिठाई बांठ कर खुशी का इजहार किया।