गिर्यारोही सुधीर राव के अंतिम संस्कार मे उमडी भीड…!!!

Share

प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक

दिपक उर्फ सुधीर राव की मृत्यू हिमाचल प्रदेश मे दिनांक 26 अकतूबर कोअतिबर्फबारी मे बर्फ मे दबने से मृत्यू हुयी थी। पाच दिन लगतार खोज मोहीम के बाद ITBP की मदद से दिनांक 30 अकतूबर को उनका और दो अन्य गिर्यारोहियो के शव बरामद किये गये थे।महाराष्ट्र के मुंबई इलाके के मालाड राठोडी मे रहने वाले सुधीर राव युथ हॉस्टेलस असोसिएशन ऑफ इंडिया की मालाड युनिट के संस्थापन से जुडे हुये थे।100से भी अधिक गिर्यारोहण मोहीम मे सहभागी हुये थे।1988 से युथ हॉस्टेलस ऑफ इंडिया से जुडे थे।राष्ट्र सेवादल, मालवणी, उत्तर मुंबई जिला के संघठक जैसे महत्व के पदो पर रहते हुये उनहोणे अपने कौशल्य और भाषा से संघठण वृद्धी मे अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।रविवार दिनांक31 अकतूबरको सुबह करीब 11.15बजे उनका अंतिम संस्कार मालवणी स्मशान भूमी मे हुआ।उनकी अंतिम यात्रा मे राष्ट्र सेवादल, युथ हॉस्टेल, मित्र,पारिवारिक सदस्य और परिसर के लोग बढि संख्या मे उपस्थित थे।सभी लोगोने उनके प्रति आदर व्यक्त करते हुये आदरांजली दि..!!


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *