प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
मुंबई,मालाड के आदिवासी इलाके और कांदिवली, गोरेगाव , मालाड लिंक रोड सह पुल के नीचे रहने वाले बेघर लोगो की दिवाली मीठी हुयी।
साक्षर वेलफेअर सोसायटी की ओरसे बेघर,आदिवासी,और जरूरतमंद लोगो को मिठाई,और दिवाली का फराल ,बिस्कीट,सोन पापडी,वेफर देकर उनकी दिवाली मीठी की!
साक्षर वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष सौरभ जोशी और सेक्रेटरी सेला बोस ने कहा की उनका लक्ष अधिकाधिक जरूरतमंदो तक या छोटी सी भेट पहुंचाना उनका मिशन है। लॉक डाउन के सुरू होते ही साक्षर वेलफेअर सोसायटी की ओरसे रेशन,सॅनिटायझर ,छाते, झोपडो को प्लास्टिक, दो वक्त का पका हुआ खाना और कई उपक्रम किये और हजारो लोगो की मदद की है। हाल ही मे महाराष्ट्र के चिपलुन के कामथे गाव की माटे वाडी मे साडी औरहँड सॅनिटायझर महिलाओ को दिया गया।ऐसी जानकारी जेरी बोस ने दि है।