cctv footage आरोपी
प्रतिनिधी:मिलन शाह
उल्हासनगर कॅपं नं 3 सेकशन 20, गोल चकरा ,स्थित लिलाविला बिल्डिंग के तीसरे मंजिल पर मनोज बजाज नामक व्यक्ति के घर में कोई ना रहने पर। अकेली बुजुर्ग महिला होने का फायदा उठाकर, महिला को बेहोश करके, कुर्सी से बांधकर इमारत के ही सुरक्षा कर्मी समेत उसके तीन साथीयो ने दिनांक 5 नवंबर की दोपहर में कुरियर का बहाना बनाकर, पार्सल घर में रखने के बहाने घुसकर ₹ दस लाख की बडी चोरी की घटना सामने आई, मौके पर मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन की टीम मौजूद पहूंची, सभी आरोपी इस इमारत के में लगे cctv फुटेज में मौजूद दिख रहे है, आगे की जांच पुलीस कर रही हैं जल्द ही इस मामले का पुरा सच सामने आयेगा ऐसी जानकारी पुलीस सुत्रो से प्राप्त हुयी है।
cctvfootage आरोपी