प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी
सन 2001से 2011 के सेन्सस के मुताबिक मुंबई महानगरपालिका कार्यक्षेत्र मे जनसंख्या मे 3.87%की वृद्धी हुयी है।महाराष्ट्र मंत्रीमंडल ने निर्णय किया है की मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र मे बढती आबादी की वजह से प्रभाग पुनर्रचना कर कुछ विभागो मे बढोत्री की जायेगी । मंत्रिमंडल निर्णयानुसार 9 वॉर्ड नये बनाये जाएंगे ।पहले वॉर्ड संख्या 227 थी । अब बढकर 236 होगी इस से नगरसेवक चुनाव लोढने के इच्छूक खुश है। वही प्रशासन नये प्रभाग और पुनर्रचना के काम पर लगगया है।डिसेंबर महिने मे पुनर्रचना का काम पुरा होगा और तभी नये प्रभाग की घोषणा होगी।और समय पर महानगरपालिका चुनाव होंगे।।
