बलात्कारी को दिशा कानून अंतर्गत सजा हो..!

Share

प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार

मालाड मे दिनांक 30 अकतुबर को नाबालिग से बलात्कार के आरोप मेकैद मे आरोपी कौसर शेख के खिलाफ दिनांक25 नवंबर 2021 को मालाड पश्चिम रेल्वे स्थानक पर प्रतिकार जनरल कामगार और फेरीवाला युनिवअन की ओरसे नाबलीग से बलात्कार के आरोपी कौसर शेख के विरोध मे आंदोलन किया गया।साथ ही मांग की गयी के दिशा कानून के अंतर्गत आरोपी कौसर शेख पर कारवाई हो और उनको फांसी की सजा हो ऐसी मांग प्रतिकार युनियन की ओरसे की गयी।ऐसी जानकारी परशुराम शर्मा ने दि है।

इस आंदोलन मे सभी पदाधिकारी,कार्यकर्ता और शुभ चिंतक सहभागी हुये थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *