डॉ.असीर इनामदार ट्रॉफी स्वीकारते हुये।
प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
महाराष्ट्र के ठाणे जिल्हा के मुंब्रा के रहिवासी डॉ.असीर इनामदार ने दि.25 से 28 नवंबर के बीच इंदापूर पुणे मे हुयी राज्य स्तरिय मॅरेथॉन मास्टर चॅम्पियनशीप मे भाग लिया और इस स्पर्धा मे उनहोने1 स्वर्ण और 2 रजत पदक जीत कर मुंब्रा ठाणे का नाम फिर रोशन किया इस से पहले भी डॉक्टर असीर इनामदार कई मॅरेथॉन स्पर्धा मे भाग ले चुके है और मेडल भी जीत चुके है। उनकी इस जीत पर सभी क्षेत्र के लोग उन्हे बधायी दे रहे है। साथ ही उनकी प्रशंसा भी चारो ओर की जारही है।हमेशा सकारात्मक विचार और स्पोर्ट्स मॅन स्पिरीट रखने वाले डॉक्टर असीर इनामदार खेल के साथ सामाजिक कार्य मे भी रुची रखते है और अपना अमूल्य योगदान देते है।
Dr. Asir Inamdar