प्रतिनिधी:मिलन शाह

File photo
New Delhi:कोरोना के नएये वॅरिएंट omicrone ने भारत में भी अपनी एन्ट्री करदी है।. कर्नाटक ने 2 लोग इस microneवैरिएंट से पीड़ित पाए हैं. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. मंत्रालय ने वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनायसेशन के हवाले से बताया कि है कि omicrone वैरिएंट कोरोना के Delta वैरिएंट से पाच गुना अधिक खतरनाक है । और इसके तेजी से फैलने की आशंका जताई जा रही है. यह दुनिया मे 29 देशों में फैल चुका है।वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनायझेशन ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न की कैटेगरी में रखा है।