विशेष प्रतिनिधी
प्लास्टिक बेचने वाली महिला ने बच्चे का अपहरण किया ऐसा झुठा केस करने वाली महिलेने ही अपनी बचची का खून किया ऐसा खुलासा पुलीस ने किया। लेकीन इस आरोप मे मीना खारवा नामक प्लास्टिक की चिजे बेचने वाली महिला को पुलीस ने शक के आधार पर धरदबोच लिया और उस्को 36 घंटे तक पुलीस बिना किसीं केस के थर्ड डिग्री का ईस्तेमाल करते हुये टॉर्चर किया ऐसा आरोप बहुजन अन्याय अत्याचार निर्मूलन कृती समिती के वकील निलेश धुरी ने किया है। इस संदर्भ मे रोशनी होनमाने अध्यक्ष श्याम झळके एक प्रतिनिधी मंडल के साथ मुंबई के काला चौकी पुलीस थाने के वरिष्ठ पुलीस निरीक्षक दगडू साहेब से मुलाकात कर इस की शिकायत की और 36 घंटे कोई भीकेस किये बिना मीना खारवा को गैर कानून तरीके से बंद कर रखा और उनको 2 लाख रुपय का लालच देकर जुर्म कबुल करने का दबाव बनाने वाले पुलीस अधिकारी पर कारवाई की मांग की साथ ही पुलीस संविधान का पालन न करते हुये। सिर्फ गरीब और अमीर के हिसब से कारवाई करती है।उसकी यह ताजा मिसाल है। हाल ही मे चर्चित हिंदी फिल्म जय भिम की कहाणी की तरह इस मामले मे भी पुलीस ने गरीब महिला पर जुर्म कबुल करने का दबाव बनाया ऐसा कहना है बहुजन अन्याय अत्याचार कृती समिती के अध्यक्ष श्याम झळके का ।साथ ही उनहोने पुलीस से इस मामले की जांचं की मांग की है।